ये है दुनिया के जाने माने एक्टर टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए टॉप 5 सबसे बेहतरीन किरदार

ये है दुनिया के जाने माने एक्टर टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए टॉप 5 सबसे बेहतरीन किरदार


  • Captain Richard Phillips - Captain Phillips
    top-5 character of tom hanks, 4Fanviews
    Captain Richard Phillips - Captain Phillips

2013 में आई बायोग्राफिकल सरवाइवल थ्रिलर फिल्म कैप्टन फिलिप्स में टॉम हैंक्स ने कैप्टन रिचर्ड फिलिप्स की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें टॉम हैंक्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी काफी तारीफ की गई थी।

  • Andrew Beckett - Philadelphia
    top-5 character of tom hanks, 4Fanviews
    Andrew Beckett - Philadelphia

1993 में आई इस ड्रामा फिल्म में टॉम हैंक्स ने एंड्रयू बेकेट की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में टॉम हैंक्स के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि उन्हें एकेडमी अवार्ड से भी नवाजा गया था।

  • Forrest Gump - Forrest Gump
    top-5 character of tom hanks, 4Fanviews
    Forrest Gump - Forrest Gump

1994 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म फॉरेस्ट गंप इसी नाम की नॉवेल पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने फॉरेस्ट गंप की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का एकेडमी अवार्ड दिया गया था।

  • Captain Miller - Saving Private Ryan
    top-5 character of tom hanks, 4Fanviews
    Captain Miller - Saving Private Ryan

यह 1998 में आई एपिक वॉर फिल्म है जिसमें टॉम हैंक्स ने कैप्टन मिलर की भूमिका निभाई थी। हर बार की तरह इस बार भी टॉम हैंक्स की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

  • Chuck Noland - Cast Away
    top-5 character of tom hanks, 4Fanviews
    Chuck Noland - Cast Away

2000 में आई एपिक सरवाइवल ड्रामा फिल्म कास्ट अवे में टॉम हैंक्स ने चक नोलैंड की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी जिस वजह से उन्हें एकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला था।
ये है दुनिया के जाने माने एक्टर टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए टॉप 5 सबसे बेहतरीन किरदार ये है दुनिया के जाने माने एक्टर टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए टॉप 5 सबसे बेहतरीन किरदार Reviewed by Admin on 6:41 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.