ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे यादगार फीमेल विलन के किरदार

ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे यादगार फीमेल विलन के किरदार

Komolika
top 5 most memorable female villain of indian television, 4fanviews
Komolika

स्टार प्लस के सीरियल कसौटी जिंदगी की में उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाया गया कमोलिका का किरदार इंडियन टेलीविजन का अब तक का सबसे बेहतरीन फीमेल विलन का किरदार माना जाता है जिसे लोग आज तक भूल नहीं पाए है।

Amma ji
top 5 most memorable female villain of indian television, 4fanviews
Amma ji

सीरियल ना आना इस देश मेरी लाड़ो में मेघना मलिक द्वारा निभाया गया अम्मा जी का किरदार इंडियन टेलीविजन के सबसे अच्छे विलन के किरदारों में से एक माना जाता है। उनके इस किरदार की सभी ने तारीफ की थी।

Read Also : Ileana D’Cruz pregnant or not?

Shagun Arora
top 5 most memorable female villain of indian television, 4fanviews
Shagun Arora

स्टार प्लस के चर्चित ड्रामा सीरियल ये है मोहब्बतें में अनिता हस्सनंदनी द्वारा निभाया गया शगुन अरोरा का किरदार आज के समय में सबसे अच्छा फीमेल विलन का किरदार माना जाता है। उन्होंने इस किरदार में अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।


Jigyasa Bali
top 5 most memorable female villain of indian television, 4fanviews
Jigyasa Bali

इंडियन टेलीविजन के चर्चित सीरियल कसम से में एक्ट्रेस अश्विनी द्वारा निभाया गया जिज्ञासा वालिया का किरदार भी इंडियन टेलीविजन के सबसे अच्छे विलन के किरदारों में से एक है। उन्हें इस किरदार के लिए बेस्ट विलन का अवार्ड भी दिया गया था।

Ramola Sikand
top 5 most memorable female villain of indian television, 4fanviews
Ramola Sikand

कहीं किसी रोज में एक्ट्रेस सुधा चंद्रन द्वारा निभाया गया रमोला सिकंद का किरदार उस समय का सबसे बेहतरीन और दमदार फीमेल विलन का किरदार था। रमोला सिकंद का किरदार आज के समय में इंडियन टेलीविजन के सबसे यादगार किरदारों में से एक भी माना जाता है।
ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे यादगार फीमेल विलन के किरदार ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे यादगार फीमेल विलन के किरदार Reviewed by Admin on 9:13 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.